Delhi electricity subsidy: बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई करना भूल गए? कोई बात नहीं अब 15 नवंबर तक ऐसे कर लें अप्लाई

दिल्ली सरकार ने कहा है कि लोगों की मांग पर सरकार ने सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाई है। बिजली बिलों पर सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन करने की आखिरी 15 नवंबर कर दी है। पहले यह समय सीमा 31 अक्टूबर तक थी। पढ़ें कैसे करें आवेदन।

delhi extends deadline to apply for electricity subsidy till 15 november step by step guide to apply subsidy
Delhi electricity subsidy: बिजली सब्सिडी के लिए अप्लाई करना भूल गए? कोई बात नहीं अब 15 नवंबर तक ऐसे कर लें अप्लाई

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः अगर आप बिजली सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं। साथ ही 31 अक्टूबर की डेडलाइन निकल जाने से चिंता में हैं, तो आपके पास एक और मौका है। अब आप 15 नवंबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 15 नवंबर तक आवेदन करने की छूट दे दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने समय सीमा बढ़ाकर 15 नवंबर तक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

0 बिल से लेकर आधे बिल तक सब्सिडी

0-

दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है। इन 47 लाख लोगों में से अब तक 34.84 लाख उपभोक्ता सब्सिडी जारी रखने के लिए आवेदन कर चुके हैं। दिल्ली सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधे रेट पर बिजली दी जाती है। करीब 30 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके बिजली बिल जीरो आते हैं, जबकि 16-17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं।

लोगों की मांग पर बढ़ाई गई डेडलाइन

काफी लोग मांग कर रहे थे कि सब्सिडी केवल उन्हीं को दी जाए, जो बिल देने में असमर्थ हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया था कि 1 अक्टूबर से केवल उन्हीं लोगों को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे। 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। काफी उपभोक्ता ऐसे हैं, जो जागरूकता के अभाव में या किसी अन्य तकनीकी कारण के चलते आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे लोग आवेदन करने के लिए थोड़ा और समय मांग रहे थे।

​सब्सिडी के लिए इस तरह करें आवेदन

  • दिल्ली सरकार ने मोबाइल नंबर 7011311111 जारी किया है।

  • आप इस नंबर मिस्ड कॉल दें या Hi लिखकर मेसेज भेजें।

  • एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा।

  • लिंक पर क्लिक करते ही वॉट्सऐप पर एक फार्म खुल जाएगा।

  • उस फार्म को भरकर सेंड कर दें।

  • आवेदन करने के 3 दिन बाद एसएमएस या ई-मेल के जरिए आपको सूचना दे दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी रहेगी।

  • जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ रिजस्टर्ड हैं, उनको दिल्ली सरकार अलग से मेसेज भी भेजेगी।