दिल की बीमारी से जूझ रही थी दिल्ली की लड़की, अक्षय कुमार ने कर दी 15 लाख की मदद

Indiatimes

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. इस बीच अक्षय कुमार भी अपनी दरियादिली के लिए चर्चा में हैं. दिल्ली की एक लड़की के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए एक्टर ने आर्थिक मदद की है.

लड़की के परिवार को दिया 15 लाख

दरअसल, दिल्ली की रहने वाली 25 वर्षीय आयुषी शर्मा को हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत है. उसके परिवार के पास इसके लिए इतने पैसे नहीं थे. ऐसे में जब अभिनेता अक्षय कुमार ने उस जरूरतमंद लड़की के बारे में सुना तो फ़ौरन मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया और लड़की के परिवार को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी.

Akshay KumarOutlook

लड़की के दादा योगेन्द्र अरुण ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि सम्राट पृथ्वीराज के निदेशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी को आयुषी की गंभीर बीमारी के बारे में बताया था. जब इसकी जानकारी अक्षय कुमार को हुई. तब उन्होंने 15 लाख रुपए की मदद दी.

उन्होंने बताया “मैंने डॉ चंद्रप्रकाश से कहा कि मैं अक्षय जी पैसे तभी लूंगा, जब मुझे उनका आभार व्यक्त करने की इजाजत मिलेगी. इसलिए मैं बड़े दिल वाले अभिनेता के बारे में बात किया. आयुषी को जन्म से दिल में खराबी है और अब वह 25 साल की हो गई है.”

Representative Image Representative Image

योगेन्द्र अरुण ने आगे कहा कि “गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने हमें बताया कि आयुषी का दिल सिर्फ 25 प्रतिशत काम कर रहा है. हार्ट ट्रांसप्लांट ही एक मात्र विकल्प बचा हुआ है. अक्षय सर ने हमारी मदद करके इसे आसान बनाया और अब ट्रांसप्लांट के लिए एक हार्ट डोनर की तलाश की जा रही है.”