Delhi Haunted Places: राजधानी दिल्ली की वो भूतिया जगहें जहां महसूस होती है भूतों की आहट, तस्वीरों में देखिए

Haunted Places In Delhi: भूत-प्रेत और आत्माएं। इनकी कहानी सुनने में जितनी रोचक और मजेदार लगती हैं उतनी ही असलियत में डरावनी। देश की राजधानी दिल्ली में भी ऐसी कई भूतिया जगहे हैं जहां कोई भी इंसान जाने से पहले 100 बार सोचे। हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिल्ली की कुछ भूतिया जगहों की सैर कराएंगे।

दिल्ली की भूतिया जगहें

दिल्ली की भूतिया जगहें

राजधानी दिल्ली की वो भूतिया जगहें जहां जाने से पहले इंसान 1000 बार सोचेगा। इनमें अग्रसेन की बावली से लेकर द्वारका सेक्टर 9 का मेट्रो स्टेशन तक शामिल है। आप भी डाल लीजिए नजर

 

  • दिल्ली कंटोनमेंट

    दिल्ली कंटोनमेंट

    दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में शुमार कंटोनमेंट जोन के बारे में काफी बातें की जाती हैं। कहा जाता है कि रात में यहां सफेद साड़ी में एक महिला को देखा जाता है। पहले वह लोगों से अक्सर लिफ्ट मांगती है। लिफ्ट न देने की सूरत में वह औरत में गाड़ी का पीछा करती है और वो भी गाड़ी की स्पीड में।

     

  • अग्रसेन की बावली

    अग्रसेन की बावली

    भले यह जगह ऐतिहासिक रूप से खास हो, लोगों का मेला लगता हो लेकिन यह जगह भूतिया भी है। कहा जाता है कि इस बावली में जब पानी रहता है तो यह उदास लोगों को अपनी ओर खींचता है। कई लोगों ने इस काले पानी में कूदकर आत्महत्या भी की है।

     

  • द्वारका सेक्टर-9 मेट्रो स्टेशन

    द्वारका सेक्टर-9 मेट्रो स्टेशन

    मेट्रो स्टेशन होने के कारण यहां अमूमन काफी भीड़-भाड़ रहती है। इस स्टेशन के पास कहा जाता है कि यहां एक आत्मा रहती है। यह आत्मा लोगों को इस स्टेशन पर कहीं भी और कभी भी दिखती है। की लोगों ने तो थप्पड़ पड़ने की बात भी कही है।

    वापिस पाया घर

    वापिस पाया घर

    अफवाहें बताती हैं कि दंपति की आत्माएं अपने घर को पुनः प्राप्त करने के लिए आईं हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने भी कथित तौर पर इस शांत खाली घर से अजीब आवाजें सुनीं हैं।

     

  • मकान नंबर डब्ल्यू-3 ग्रेटर कैलाश

    6/6

    मकान नंबर डब्ल्यू-3 ग्रेटर कैलाश

    दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित इस मरान को भूतिया घोषित किया गया है। कहा जाता है कि यहां 1986 में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई थी। दोनों को शवों को अंडरग्राउंड वाटर टैंक में डाल दिया गया था। तब से यह घर उजाड़ है।