दिल्ली एमसीडी के सभी 250 वॉर्डों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने पिछले 15 सालों से एमसीडी में चली आ रही बीजेपी की बादशाहत का खात्मा कर दिया है।
मनोज तिवारी के इलाके में बीजेपी पिछड़ी
मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में एमसीडी के कुल 41 वॉर्ड हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 15 पर बीजेपी, 20 पर आप और 4 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
गौतम गंभीर के इलाके के रुझान
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के संसदीय क्षेत्र में एमसीडी के कुल 36 वॉर्ड हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक, इनमें से 15 पर बीजेपी, 15 पर आप आगे चल रही है। कांग्रेस को भी एक सीट पर बढ़त हासिल है।
मनीष सिसोदिया के इलाके में बीजेपी-AAP में कड़ी टक्कर
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में एमसीडी के कुल 4 वॉर्ड हैं। यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों पार्टियां 2-2 वॉर्ड में आगे चल रही हैं। कांग्रेस किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है। शुरुआती रुझानों में यहां के चारों वॉर्ड में AAP पिछड़ती दिख रही थी लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी, उसने अपनी स्थिति मजबूत की है।
सांसद प्रवेश वर्मा के इलाके में बीजेपी और AAP में जबरदस्त टक्कर
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के इलाके में एमसीडी के कुल 19 वॉर्ड हैं। यहां बीजेपी और आप में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। रुझानों में बीजेपी को 18, AAP को 19 और कांग्रेस को 1 सीट पर बढ़त मिली हुई है।
आतिशी के इलाके में AAP का बुरा हाल
कालका जी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी की 3 सीटें हैं। इनमें से 2 पर बीजेपी और 1 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
सत्येंद्र जैन के इलाके में बीजेपी को बढ़त
शकूर बस्ती से आप विधायक और करप्शन के आरोप में जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के इलाके में एमसीडी की 3 सीटें हैं। इनमें से बीजेपी 2 और आम आदमी पार्टी 1 सीट पर आगे है।