Delhi MCD Ward Wise Results 2022: दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजे साफ हैं। आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 133 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी 104 सीटों पर जीती है। यहां देखें वॉर्ड दर वॉर्ड चुनाव नतीजे कौन जीता, कौन हारा।
नई दिल्लीः दिल्ली के एमसीडी चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। वोटों की गिनती के बीच आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। लाउडस्पीकर से देशभक्ति गीत बज रहे हैं और कार्यालय परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ है। चुनाव नतीजों में अब तक आम आदमी पार्टी को 133 सीटों पर जीत मिल चुकी है। वहीं, राज्य चुनाव आयोग से मिले नतीजों के मुताबिक, बीजेपी 104, कांग्रेस- 09 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं। चुनावों के नतीजों के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बधाई दी और कहा, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कमान संभालने के लिए ‘अपने बेटे, भाई’ को चुनने के लिए उनका धन्यवाद किया।
MCD चुनाव नतीजों के लिए वॉर्ड की पूरी लिस्ट यहां स्क्रॉल करके देखें…
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया आभार
लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे, अन्य दलों से दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए साथ आने का आग्रह करेंगे: एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा। वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव में ‘आप’ की जीत के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया और कहा, ‘दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक ’ पार्टी की हार हुई।
नेताओं ने क्या कहा
एमसीडी के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। लोगों ने साबित किया कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, अभी इंतजार कीजिए, अंतिम परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आएगा। इससे पहले, आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, हम 180 से पार जाएंगे। एक तरफा जीत आम आदमी पार्टी को मिलेगी और आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। 180 के बाद कहां रुकेंगे रुझान, कह नहीं सकते। पोस्टर बैलेट में सरकारी आदमी वोट डालता है। वह डरता भी है। सरकारी आदमी सोचता है कि कहीं कोई देख तो नहीं लेगा। वो डरता भी है। निगम चुनाव का पल-पल का अपडेट देखें यहां।
250 वॉर्ड के लिए हुआ चुनाव
बता दें कि 4 दिसंबर को एमसीडी के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव हुए, जिसमें 1.45 करोड़ वोटरों में से 50 फीसदी से अधिक ने वोट डाला। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एमसीडी चुनाव में 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल की थी। प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था। आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत हासिल की थी। उस चुनाव में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ था।
एग्जिट पोल के अनुमान
‘आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में दिखाया गया है कि आप को नगर निगम की 149-171 सीटें मिलने जा रही है जबकि बीजेपी 69-91 सीटें जीतेगी। सर्वे में कांग्रेस को 3 से 7 सीटें और अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। ‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 146-156 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि बीजेपी को 84-94, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं। ‘द न्यूज एक्स’ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 150-175 वार्ड और बीजेपी को 70-92 वार्ड जबकि कांग्रेस को चार से सात वार्ड दिए गए हैं। एमसीडी में 2007 से बीजेपी का शासन है। उसने 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी। आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे।
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
बता दें कि इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गयी थी। आप और बीजेपी दोनों ने एमसीडी चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा है।