Delhi : 200 करोड़ से ज्यादा ठगी का मामला, पिंकी ईरानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

 

200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी को रात में कोर्ट में पेश किया गया। उसके बाद पिंकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था और उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस की जांच में सामने आई है कि महाठग चंद्रशेखर ने उसे भी करोड़ों रुपए दिए थे।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंची पिंकी ईरानी से पूछताछ की गई। इसके बाद उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे संबंधित कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को पिंकी की तीन दिन की कस्टडी सौंपी।

पिंकी ईरानी वो महिला है जिसने सुकेश और जैकलीन की मुलाकात करवाई थी। इसके पहले  ED ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वो जमानत पर थी।