दिल्ली पुलिस का भोपाल में एक्शन, संसद को उड़ाने की धमकी देने वाला पूर्व विधायक किशोर समरीते अरेस्ट
दिल्ली: संसद भवन को उड़ाने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के बालाघाट से पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली में उनके खिलाफ दर्ज एक ईमेल से संबंधित कथित अपराध के सिलसिले में सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए किशोर समरीते ने पत्र लिखकर संसद को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
किशोर समरीते की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस क्राइम और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि किशोर समरीते खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वह एक पार्टी हॉपर (दल-बदल करने वाला) है और एनएसयूआई, कांग्रेस, बसपा और सपा जैसी कई पार्टियों से जुड़े रहे हैं. अब उन्होंने अपनी पार्टी बना ली है. हमारी टीम ने भोपाल जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार लांजी से पूर्व विधायक किशोर समरीते को ने लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को पत्र लिखा था और पत्र के साथ पैकेट में जिलेटिन की छड़ें भी थीं. उन्होंने पत्र में धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो 30 सितंबर को संसद को उड़ा दिया जाएगा.
वहीं, भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) सचिन अतुलकर ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया है कि उन्होंने पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर लिया है. अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक द्वारा किए गए कथित अपराध का विवरण साझा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यह किसी ईमेल से संबंधित है. पुलिस ने बताया कि समरीते को भोपाल के कोलार रोड स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.