देश की राजधानी दिल्ली में बीते रविवार, 28 मई को एक रूह कंपाने वाली घटना घटी. एक 20 साल के लड़के ने नाबालिग को चाकू से गोदकर, फिर कॉन्क्रीट की सिली से वार करके मार डाला. इस केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी साहिल ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को 15 दिन पहले ही खरीदा था. ये भी कहा जा रहा है कि उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
हत्या के बाद पार्क में बैठा
रोहिणी के शाहबाद डेयरी में बीते रविवार को साक्षी नाम की एक नाबालिग की साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या करने के बाद साहिल कुछ देर तक पास के ही एक पार्क में बैठा रहा. कुछ देर पार्क में बैठने के बाद साहिल रिठाला भाग गया. उसने एक जंगल में चाकू फेंका और अपना मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ़ कर लिया. अपने फ़ोन को उसने गुप्ता कॉलोनी के पास के नाले में फेंका.
पुलिस से बचने के लिए बसें बदली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिल को पता था कि उसे गिरफ़्तार किया जाएगा. पुलिस से बचने के लिए उसने दो बसें बदली. पुलिस के अनुसार वो ई-रिक्शा से समयपुर बादली गया, रात को वो मेट्रो स्टेशन के बाहर ही रुका. अगली सुबह वो समयपुर बादली से आनंद विहार गया और बुलंदशहर के लिए बस ली.
इस वजह से दिल्ली पुलिस उसे एक दिन बाद ही पकड पाई. गिरफ़्तारी के बाद साहिल को अपने किए पर पछतावा नहीं था.
साक्षी की दोस्त के दोस्त ने साहिल को मारा था?
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, साक्षी, साहिल को नज़रअंदाज़ कर रही थी और यही बात साहिल को पसंद नहीं आई. साक्षी की दोस्त भावना के दोस्त झबरू ने एक दिन पहले साहिल को पीटने की धमकी भी दी थी. पुलिस पूछताछ के दौरान साहिल बिल्कुल नहीं घबराया और अपना अपराध कुबूल कर लिया.
15 दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था चाकू
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, साहिल ने हरिद्वार, उत्तराखंड से 15 दिन पहले चाकू खरीदा था. इसी चाकू से उसने साक्षी की हत्या की.
ये हत्या सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी. जब साहिल साक्षी पर वार कर रहा था तब आते-जाते कई लोगों ने उसे देखा. बस एक शख़्स ने उसे रोकने की कोशिश की, बाद में वो भी भाग गया. किसी ने भी साहिल को नहीं रोका और न ही बाद में पुलिस को खबर दी. हत्या के तकरीबन आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर आई और साक्षी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने भी कहा अगर किसी ने साक्षी की मदद की होती, साहिल को रोका होता तो साक्षी की जान बच जाती.
साक्षी की हत्या से पहले साहिल का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो आकाश के नाम से लड़के से बात करता नज़र आ रहा है. पुलिस पूछताछ में आकाश ने बताया कि दोनों किसी और विषय में बात कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि साहिल बार-बार स्टेटमेंट बदल रहा है. उसने पहले कहा कि चाकू हरिद्वार से खरीदा था, फिर कहा देहरादून से खरीदा था. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कररही है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद साहिल ने वही कपड़े पहने हुए थे. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक बरामद नहीं किया गया है.
रोहिणी कोर्ट ने 30 मई को साहिल को दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा है.