शिमला/मंडी, 26 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में नागर विमानन मंत्रालय के द्वारा करीब अढ़ाई वर्ष बाद आज से शिमला व दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। जिससे प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। वर्चुअली शुभारंभ करते सीएम विमान सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली से चलकर 8 बजे के आसपास शिमला पहुंचा, जबकि शिमला से दिल्ली के लिए सुबह आठ बजे के बाद उड़ान हुई। विमान 9:30 बजे दिल्ली पहुंचा। मुख्यमंत्री ने मंडी से वर्चुअली हवाई सेवाओं का विधिवत शुभारंभ किया।दिल्ली से शिमला जाते वक़्त 35 यात्रियों ने पहले दिन हवाई सेवा का लाभ लिया, जबकि दिल्ली लौटते हुए 21 यात्री ही गए। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा ऊंचाई पर स्थित होने के कारण हवा के दबाव के कारण अधिक यात्रियों को जहाज में बैठाया नहीं जा सकता है। पर्यटन निगम के प्रबन्ध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि आज से प्रदेश में हवाई सेवाएं शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के अंतर्गत आधी सीटों पर 50 फीसदी किराया देना होगा जो कि 2480 रुपये रखा गया है।
उन्होंने इस दौरान हरी झंडी दिखाकर विमान को शिमला से दिल्ली के लिए रवाना किया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में दिल्ली से राज्य पर्यटन मंत्री बीके सिंह भी जुड़े रहे। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्र से मिली मदद के बाद अब आने वाले समय में विमान सेवा के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय और केंद्र सरकार का आभार जताया। इसके अलावा भी एलायंस एयर सैद्धांतिक तौर पर शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए सहमत हो गया है। सप्ताह में चार दिन कुल्लू के लिए और तीन दिन धर्मशाला के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है।
उधर, मंडी में सीएम ने कहा कि मंडी के बल्ह में बनने वाले ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की औपचारिकताओं को पूरा करने में सरकार लगी हुई है, जिसमें अभी तक लीडार सर्वे, ओएलएस सर्वे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर भी अपनी फाइनल स्टेज में है और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पूर्व इसके लगभग सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए भी उन्होंने केंद्र से सहयोग करने की मांग की है।
वहीं इसके बाद सीएम ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सराज के बगस्याड में 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल के भवन, आईटीआई भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशैड के अतिरिक्त भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांडा का लोकार्पण किया साथ ही बगशैड में संयुक्त कार्यालय भवन, खली मोड-सुराह सड़क में सुराह खड्ड पर बनने वाले पुल तथा स्वास्थ्य उप-केंद्र सुराह के भवन की आधारशिला भी रखी।
सीएम ने परवाड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाड़ा के अतिरिक्त भवन तथा उठाऊ पेयजल योजना टिक्कर, बह तथा बटैण का उदघाटन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परवाड़ा लेवल-3 की आधारशिला रखी। इसके बाद केलोधार में कनिष्ट अभियंता कार्यालय-कम-आवासीय भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलोधार में विज्ञान प्रयोगशाला का उदघाटन किया साथ ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन डडोह, जल शक्ति विभाग के निरीक्षण हट की आधारशिला रखी।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने बाड़ा में पशु अस्पताल भवन, उठाउ पेयजल योजना सरोआ, सुसरानी, कोटला खुनाला, बह का शिलान्यास करने के साथ ही पेयजल योजना तांदी, सरोआ, थरजूण, मुसरानी, बस्सी, देवधार, खारसी, कालीगड़ व बाड़ा तथा निरीक्षण हट बाड़ा का उदघाटन किया। दोहपर बाद मुख्यमंत्री ने बाखली में नेचर पार्क, हणोगी में केवल धारित पुल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी का उदघाटन भी किया। मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव परिधि गृह मंडी में करेंगे।