दिल्ली: घर में झगड़ा ऐसा हुआ कि बेटे संग मिल पत्नी ने ही ले ली पति की जान, जानें क्या थी वजह

 देश की राजधानी दिल्ली में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी और इसमें उसके बेटे ने भी साथ दिया. पश्चिमी दिल्ली के ज्वालापुरी इलाके में मामूली बात लेकर हुए झगड़े के बाद जूता मरम्मत करने वाले एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और 17 वर्षीय बेटे ने कैंची से कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सात जून की रात को हुई हत्या के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके किशोर बेटे को हिरासत में लिया गया.

पति की हत्या करने के आरोप में महिला गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

घटना की जानकारी का खुलासा करते हुए एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से तंग आ चुकी थी क्योंकि वह काम नहीं कर रहा था और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा करता था. उसने अपने पति पर मारपीट करने और उस पर सामान फेंक कर मारने भी आरोप लगाया. इतना ही नहीं, उसने घर का सामान भी तोड़ दिया था.

अधिकारी ने कहा, ‘7 जून को कपल के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद महिला ने अपने बेटे के साथ अपने पति पर कैंची से हमला किया.’ पुलिस के मुताबिक, मामला आठ जून को तब सामने आया जब पश्चिम विहार पश्चिम थाने में तड़के करीब तीन बजे ज्वालापुरी के एक कैंप में एक व्यक्ति के लेटे होने की कॉल आई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति एक इमारत की पहली मंजिल पर पड़ा मिला, जिसकी बाद में पहचान हो गई. हालांकि, उसका बेटा अभी नाबालिग है, इस वजह से उसके नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है.’

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि जूते रिपेयर करने वाले शख्स के शरीर के पास काफी खून भी बिखरा हुआ था. उसके सीने और अन्य हिस्सों पर भी चोट के कई निशान थे. क्राइम टीम ने मौके का मुआयना भी किया और फोटो भी खींची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 302 हत्या के लिए और 34 सामान्य इरादे के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डीसीपी ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि मृतक जूता मरम्मत करने का काम करता था और उसकी छोटी-छोटी बातों खराब लाइफ स्टाइल की वजह से पत्नी से लड़ाई होती थी. जब आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया गया और उससे लंबी पूछताछ की गई तो उसने अपने बेटे की मदद से पति की हत्या करने का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके किशोर बेटे को हिरासत में लिया. अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए गए हैं.