प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड 247 किलोमीटर लंबा है। इस खंड के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय 5 घंटे से घटकर लगभग साढ़े 3 घंटे रह गया है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से लोग काफी उत्साहित हैं।
-
1/5
वाहनों के लिए खुला DVM एक्सप्रेसवे
दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे बुधवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
-
2/5
247 किमी का सफर 3 घंटे में
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड 247 किलोमीटर लंबा है। इस खंड के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय 5 घंटे से घटकर लगभग साढ़े 3 घंटे रह गया है।
-
3/5
पहला चरण शुरू हुआ
अभी दिल्ली-दौसा-लालसोट का पहला चरण शुरू हुआ है। जयपुर जाने वाली गाड़ियां एक्सप्रेस-वे से कम समय में सफर पूरा करेंगी। ट्रेडर्स इसे पॉजिटिव रूप में ले रहे हैं।
-
4/5
आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा एक्सप्रेसवे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि 12,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का तैयार हुआ यह पहला खंड पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
-
5/5
देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे
यह देश का सबसे संबा एक्सप्रेस-वे है। जो कि दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। साथ ही जयपुर, अजमेर, कोटा जैसे शहरों को दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से जोड़कर उसके विकास में मदद करेगा।