कुल्लू, 23 मई : मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी में बहे दिल्ली के युवक और युवती पर्यटकों में से युवक का शव 15 दिनों के बाद नदी से बरामद हुआ है। रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला, जबकि युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि दिल्ली का 22 वर्ष का युवक सौरभ RZ -115 C -2 ब्लॉक महावीर, एनक्लेव पार्ट-1 नई दिल्ली और नेनम मणिपुर जो वर्तमान में दिल्ली के 149/9 हाउस नंबर-07 गुप्ता अपार्टमेंट, कृष्णानगर वसन्त कुंज में रहती थी और इन दिनों गुड़गांव में वेब हेल्प प्रा० लिमिटेड में नौकरी करते थे।
दोनों अपने दोस्तों के साथ 5 मई को मणिकर्ण घूमने निकले थे। 6 मई को मणिकर्ण के कसोल पहुंचे थे और 7 मई को जब वे चोज के पास पार्वती नदी किनारे उतरे। उसी दौरान सेल्फी लेते समय अचानक नेनम का पांव फिसल गया और नदी में गिर गई। नेनम को बचाने के लिए सौरभ भी नदी में कूद पड़ा और देखते ही देखते दोनों नदी में बह गए। उसके बाद से दोनों नदी में लापता थे।
लिहाज़ा, दोनों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन इतने दिनों तक कोई पता नहीं चल पाया था। अब सौरभ का शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर नदी से बरामद कर लिया है। जबकि नेनम की तलाश अभी जारी है।