Delhi Traffic Updates: कांवड़ यात्रा, गुरुपर्व… दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी, आज इन रास्‍तों से ना जाएं

गुरुपर्व त्योहार और कांवड़ यात्रा के मद्देनदर आज दिनभर और खासकर सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी के साथ ही संसद के मॉनसून सत्र, बारिश और जलजमाव की समस्या भी हो सकती है।

VIDEO: जरा सी बारिश में कई इलाके पानी-पानी, दिल्‍ली की प्रगति मैदान टनल में सब चंगा
नई दिल्ली: राजधानी नई दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन भी ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है। गुरुपर्व त्योहार और कांवड़ यात्रा के मद्देनदर आज दिनभर और खासकर सुबह 7 से लेकर 12 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी के साथ ही संसद के मॉनसून सत्र, बारिश और जलजमाव की समस्या भी हो सकती है।

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज बांग्ला साहिब गुरुद्वारा में गुरुपर्व के मद्देनजर भारी ट्रैफिक की संभावना जताते हुए बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोका रोड, गोल डाकखाना, जय सिंह रोड से नहीं होकर जाने की अपील की है। बांग्ला साहिब रोड, बांग्ला साहिब लेन, कालीबाड़ी रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज, आरएमएल को भी अवॉइड करने की सलाह जारी की गई है।

  • ऐमजॉन प्राइम डे डील्स, वॉशिंग मशीन से लेकर फ्रिज पर 50% तक की छूट

वहीं सावन में कांवड़ यात्रा को देखते हुए भी ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। कालिंदी कुंज से मीठापुर और मीठापुर से फरीदाबाद तक आगरा कैनाल रोड को बंद कर दिया गया है। अगले 4 दिनों तक के लिए नोएडा और फरीदाबाद के लिए वैकल्पिक रूट से जाने की सलाह दी गई है।

मोतीलाल नेहरू मार्ग, जनपथ, अकबर रोड, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड, मान सिंह रोड, तुगलक रोड का ट्रैफिक अन्‍य रास्‍तों पर डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्जन का असर इंडिया गेट, अशोक रोड, शाहजहां रोड और मंडी हाउस से लेकर मथुरा रोड और सरदार पटेल मार्ग तक देखने को मिल सकता है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन, राष्ट्रपति चुनाव, मॉनसून सत्र, बारिश की वजह से गुरुवार को भी पूरे दिल्ली में गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रही।