Delhi Rain Weather: दिल्ली में इस बार औसत से 38% कम बारिश हुई है। अनुमान है कि सर्दी देर से आएगी। सामान्य तौर पर 15 नवंबर को दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी (Winter In Delhi) शुरू होती है।
नई दिल्ली: इस साल राजधानी में लोगों को गर्मी अधिक सता रही है। लेकिन आकलन बताता है कि मॉनसून सीजन में गर्मी का रेकॉर्ड नहीं टूटा है। दरअसल, इस अहसनीय गर्मी की वजह यह है कि मॉनसून सीजन में बारिश काफी कम होने से लंबे समय से लोग उमस भरी चिपचिपी गर्मी सह रहे हैं। सितंबर आते-आते लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं। मॉनसून सीजन में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब तक औसत से 38% कम बारिश हुई है। जानकारों का कहना है कि ऐसे में सर्दियों की शुरुआत भी कुछ देरी से होगी। स्काईमेट के महेश पलावत के अनुसार, 15 नवंबर के आसपास सर्दियों की आहट शुरू होती है। इस बार दिल्ली-एनसीआर की कम बारिश से लग रहा है कि सर्दियां देर से आएंगी। जिस तरह बारिश का सूखा दिख रहा है, ऐसे में गर्मी से राहत की बड़ी उम्मीद भी नहीं दिखती है। महेश पलावत के अनुसार, 12 और 13 सितंबर को राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है। इससे ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं हैं। जानकारों का कहना है कि तापमान में कमी तभी संभव है, जब तेज बारिश हो और वह भी राजधानी और आसपास के हर हिस्से में हो। इस मॉनसून में 90% बारिश तो छिटपुट इलाकों में हुई है।
तापमान में कमी तभी संभव है, जब तेज बारिश हो और वह भी दिल्ली के हर हिस्से में हो। इस मॉनसून में 90 प्रतिशत से अधिक बारिश ऐसी हुई है, जो स्थानीय जगहों पर हुई है। इसलिए उस बारिश ने गर्मी से राहत दिलाने का काम नहीं किया।