Delhi-NCR Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। कल से मौसम शुष्क हो जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में आगे कैसा रहेगा मौसम
जानकारी के मुताबिक, पांच जून को तापमान 41 डिग्री पर पहुंच सकता है। इसके बाद आने वाले दिन काफी गर्म होंगे। तापमान में लगातार इजाफा होगा। 7 जून को आंधी व हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन इसकी वजह से राहत की संभावना नहीं है। नैशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेयरिक साइंस एंड डिपार्टमेंट ऑफ मेट्रोलॉजी के रिसर्च साइंटिस्ट डॉ अक्षय देवरस ने बताया कि जून के पहले दस दिनों में कई हिस्सों में लू वापसी कर लेगी। पहले 10 दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर लेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
क्यों इतना सुहाना रहा है मौसम
चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आमतौर पर अप्रैल और मई में उत्तरी मैदानी इलाकों में पांच से छह वेस्टर्न डिस्टरबेंस दर्ज किए जाते हैं। जबकि इस बार 10 मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हुए। यह असामान्य है, जिससे लगातार तेज हवा और बारिश हो रही है। जिसके कारण इस साल लू नहीं चली। अगले दो दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं पहुंचेगा। वहीं 3 से 10 जून के बीच बारिश होने की संभावना काफी कम है।