Delhi MCD Election: क्रिकेट का खिलाड़ी अब राजनीति का भी माहिर खिलाड़ी बन चुका है। दिल्ली के सियासी पिच पर गौतम गंभीर ने एमसीडी चुनाव में जिस तरीके से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है उसकी चर्चा सभी जगहों पर हो रही है। गौतम गंभीर के इस शानदार प्रदर्शन के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि क्या उन्हें पार्टी की ओर से रिटर्न गिफ्ट मिलेगा।
गौतम गंभीर दिल्ली में रहें या बाहर वह अपने इलाके की जनता का पूरा ख्याल रखते हैं। उनकी ओर से चलाई जा रही 1 रुपये की थाली की चर्चा दिल्ली के बाहर भी होती है। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते। किसी मुद्दे पर घेरने की बात हो तो वह आगे नजर आते हैं। आज भी पूर्वी दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी पर अपने ही अंदाज में तंज कसा। एमसीडी चुनाव में इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के बड़े नेताओं ने कूड़े के पहाड़ का मुद्दा काफी उठाया था। एमसीडी चुनाव में पूर्वी दिल्ली के इलाके में जिस प्रकार पार्टी का प्रदर्शन रहा है उससे गौतम गंभीर का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा।
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पार्टी के भीतर एक मात्र ऐसे सांसद हैं जिनके क्षेत्र में बीजेपी ने आप के मुकाबले कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। गौतम गंभीर के इलाके पूर्वी दिल्ली में कुल 36 वार्ड हैं और अधिकांश सीटों पर बीजेपी और AAP के बीच सीधा मुकाबला था। आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता इस इलाके से आते हैं और उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके पीछे एक बड़ी वजह गौतम गंभीर को भी माना जा रहा है। गंभीर के संसदीय क्षेत्र में 36 में 22 सीटें जीतने में बीजेपी कामयाब हुई। वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 11 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। AAP के मुकाबले बीजेपी के खाते में दोगुनी सीट गई।
एमसीडी चुनाव में बीजेपी की हार के बाद एक बात यह कही जा रही है कि यदि दिल्ली में ब्रांड केजरीवाल के सामने कोई लोकप्रिय चेहरा होता तो नतीजे बेहतर होते। मोदी की लोकप्रियता दिल्ली में बरकरार है लेकिन इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक मजबूत और लोकप्रिय चेहरे की जरूरत है। बीजेपी की तलाश गौतम गंभीर के नाम के साथ पूरी हो सकती है हालांकि यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को करना है। गौतम गंभीर के साथ एक और खास बात है कि उन पर किसी खास किस्म का कोई टैग नहीं है और वह सभी वर्गों के बीच लोकप्रिय हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी की ओर से क्या उन्हें कोई रिटर्न गिफ्ट मिलेगा।