नए साल पर 1 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें गटक गए दिल्लीवाले!

दिल्ली सरकार ने नए साल के दौरान शराब बिक्री का जो आंकड़ा शेयर किया है, वह चौंकाने वाला है। कोरोना के चलते दो साल तक रही तमाम पाबंदियों से ‘आजाद’ दिल्लीवालों ने इस बार जमकर शराब पी। एक ही दिन में 20 लाख बोतलें गटक गए। 2022 के आखिरी हफ्ते की बात करें तो 1.14 करोड़ शराब की बोतलें सेल की गईं।

Delhi-Wine

नई दिल्ली: नए साल के जश्न में दिल्लीवाले बोतल-पे बोतल (Liquor News) गटकते रहे। आलम यह था कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच शहर में 218 करोड़ रुपये की रेकॉर्ड 1.14 करोड़ शराब की बोतलें बिकीं। दरअसल, नए साल के मूड में लोग 25 दिसंबर यानी क्रिसमस से एक दिन पहले से ही आ जाते हैं। कुछ लोगों की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट के डेटा से पता चला है कि दिल्ली में दिसंबर के महीने में औसतन रोज 13.8 लाख शराब की बोतलें बिकीं। यह 2019 के बाद साल के आखिरी महीने का सर्वाधिक आंकड़ा है। सरकार को इस महीने में एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर शराब से कुल 560 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ये आंकड़े राजधानी में 520 लिकर स्टोर से लिए गए हैं। दिलचस्प यह है कि अधिकारियों ने बताया है कि अभी इसमें होटल, क्लब और रेस्तरां के 960 बार में पी गई शराब के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं।

दरअसल, दिसंबर का आखिरी हफ्ता और दिवाली के तीन-चार दिन का वक्त लिकर इंडस्ट्री के लिए ‘फेस्टिव सीजन’ में गिना जाता है। साल में इस अवधि में सबसे ज्यादा सेल होती है। अक्टूबर 2022 में दिवाली सीजन के दौरान 100 करोड़ रुपये की 48 लाख बोतलें बिकी थीं। दिल्ली शराब पॉलिसी को लेकर कई सवाल खड़े होने के कारण इस इंडस्ट्री को पिछले एक साल के दौरान काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा।

साल के आखिरी दिन रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

नए साल के मौके पर दिल्ली वाले 45 करोड़ रुपये की शराब (20 लाख बोतलें) गटक गए। यह पिछले साल एक दिन में बिकी शराब की सबसे अधिक बोतलों के रूप में नया रेकॉर्ड भी बन गया। यहां तक कि दिवाली के अवसर पर भी एक दिन में शराब की सेल अधिकतम 19 लाख 42 हजार बोतलों को ही टच कर पाई थी, लेकिन 31 दिसंबर की सेल ने यह सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

liquor

पीने वालों के आंकड़े

31 दिसंबर को कितनी बोतलें बिकीं
आबकारी विभाग ने बताया कि 31 दिसंबर को शराब की 20 लाख 30 हजार बोतलें बिकीं। 30 दिसंबर को शराब की बिक्री का यह आंकड़ा 14 लाख 66 हजार बोतलों का था। अधिकारियों ने बताया कि इस साल दिसंबर के पूरे महीने में शराब की बिक्री में बढ़ोतरी हुई। 2022 के अक्टूबर में हर दिन औसतन 12 लाख 32 हजार बोतलें बेची गईं। जो नवंबर में बढ़कर हर दिन औसतन 13 लाख 12 हजार बोतल और दिसंबर में औसतन प्रति दिन शराब की करीब 14 लाख बोतलों के रूप में दर्ज की गईं। यही नहीं, 2019 से साल 2022 तक दिसंबर में शराब की सबसे अधिक सेल बीते दिसंबर में ही रही।

दिसंबर 2019 में हर दिन औसतन 12 लाख 55 हजार, 2020 दिसंबर में 12 लाख 95 हजार, 2021 में 12 लाख 52 हजार और दिसंबर 2022 में हर दिन औसतन 13 लाख 77 हजार शराब की बोतलों की बिक्री हुई। शराब की इस बिक्री से विभाग को भी दिसंबर में करीब 560 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला। आबकारी विभाग ने बताया कि केवल शराब की दुकानों से ही नहीं, बल्कि दिल्ली के पब-बार, रेस्टोरेंट्स और होटलों में भी जमकर जाम छलके। यह दौर 31 दिसंबर की शाम ढलते ही शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा।

बताया जाता है कि कोरोना आने के बाद होटल और रेस्टोरेंट्स वालों के लिए भी यह हैपी न्यू ईयर शानदार रहा। आबकारी विभाग का कहना है कि दिल्ली में शराब की और अधिक दुकानें खोलने की योजना पर काम चल रहा है। नए साल में दिल्ली एयरपोर्ट पर भी शराब की दुकानें खोली जाएंगी, ताकि लोगों को शराब खरीदने के लिए दूर न जाना पड़े।