बस खुलने ही वाला है दिल्ली के ऐपल स्टोर का दरवाजा, देखिए पहली इनसाइड तस्वीर

मुंबई के बाद आज दिल्ली में ऐपल का स्टोर खुलने जा रहा है। दिल्ली के साकेत में ऐपल के स्टोर की ओपनिंग होने वाली है। ऐपल के सीईओ टिम कुक स्टोर का दरवाजा खोलकर ग्राहकों का स्वागत करेंगे।  ऐपल स्टोर के अंदर की तस्वीरें आज यहां देख सकते हैं।

  • ​ऐपल स्टोर कहां है?

    ​ऐपल स्टोर कहां है?

    दिल्ली के साकेत स्थित सिटीवॉक मॉल (CityWalk) में ऐपल का स्टोर है। साकेत ऐपल स्टोर को लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट के एरिया में बनाया गया है।

     

  • ​टिम कुक खोलेंगे दरवाजा

    ​टिम कुक खोलेंगे दरवाजा

    मुंबई की तरह दिल्ली वाले ऐपल स्टोर की लॉन्चिंग में भी कंपनी के सीईओ टिम कुक करेंगे। इसके लिए वो दिल्ली पहुंच चुके हैं। सुबह 10 बजे वो स्टोर का दरवाजा खोलेंगे।

     

  • ​कब से कब तक खुला रहेगा

    ​कब से कब तक खुला रहेगा

    दिल्ली का एपल स्टोर हफ्ते के सातों दिन खुलेगा । ये सुबह 10 बजे से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा। इस स्टोर में आप ऐपल के सभी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। उसकी सर्विसिंग/ रिपेयरिंग करवा सकते हैं।

     

  • ​खास है दिल्ली का ये स्टोर

    ​खास है दिल्ली का ये स्टोर

    मुंबई के स्टोर से दिल्ली का ये स्टोर अलग है। इस स्टोर को दिल्ली के ऐतिहासिक दरवाजे की थीम पर बनाया गया है। रंग-बिरंगे आर्ट्स के साथ ऐपल स्टोर को सजाया गया है। इस स्टोर में कलरफुर आर्टवर्क की डिजाइनिंग है।

  • ​15 से ज्यादा भाषाएं बोलने में स्टाफ

    ​15 से ज्यादा भाषाएं बोलने में स्टाफ

    दिल्ली के साकेत स्टोर में 70 स्टाफ है, जो 15 से अधिक भाषाएं बोलने में सक्षम हैं। खास बात ये है कि ये स्टाफ 18 अलग-अलग राज्यों से आते हैं। स्टोर मेंबर्स प्रोडक्ट को समझने में, खरीदने में आपकी मदद करेंगे। आप एक्सपर्ट्स से डिवाइस के बारे में समझ सकते हैं।

     

  • ​खास है प्रोडक्ट का डिस्प्ले​

    ​खास है प्रोडक्ट का डिस्प्ले​

    ऐपल स्टोर में प्रोडक्ट्स का डिस्प्ले काफी यूनिक है। डिस्प्ले टेबल से लेकर फीचर वाल सबकुछ काफी अलग अंदाज में बनाया गया है। हैंड्स-ऑन तकनीकी और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए, ग्राहक विशेषज्ञ की मदद के लिए एप्पल साकेत के जीनियस बार में आरक्षण करा सकते हैं।

     

  • ​जीरो कार्बन स्टोर

    ​जीरो कार्बन स्टोर

    इस स्टोर का मुंबई की तरह ही सौ फीसदी एन्यूवेबल एनर्जी पर तैयार किया गया है। ये स्टोर एन्यूवेबल एनर्जी और जीरो कार्बन के साथ काम करेगा।

     

  • ​टिम कुक करेंगे वेलकम

    ​टिम कुक करेंगे वेलकम

    कंपनी के सीईओ टिम कुक दिल्ली पहुंच चुके हैं । उन्होंने दिल्ली के लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट प्लेस का जायदा लिया। वहां लोगों से मिले। टिनम कुक भारतीय कल्चर को काफी प्रभावशाली दिखें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।