Delhi Sapna AIIMS Lungs Transplant Surgery: दिल्ली की 38 वर्षीय सपना को नई जिंदगी मिली है। उनकी लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जरी सफल साबित हुई। राजधानी दिल्ली के एम्स में यह पहली लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जरी थी। उन्होंने इस मौके पर 6 मई यानी शनिवार को अपना पहला जन्मदिन मनाया है।
मेरी जिंदगी उस परिवार के लिए समर्पित
सपना ने कहा कि परमेश्वर ने हम इंसानों को बनाया है, लेकिन अपने ज्ञान के बल पर डॉक्टर नई जिंदगी क्रिएट करते हैं। आज मुझे इसी वजह से नई जिंदगी मिली है। इसलिए आप हम सबके लिए भगवान हैं। मेरी दुआ है उस परिवार को, जिसने अपने बच्चे की मौत के बाद अंगदान किया और मेरे जैसे कई लोगों को नई जिंदगी मिली, मेरी जिंदगी उस परिवार के प्रति समर्पित है।
सपना ने बताई पूरी कहानी
एनबीटी से बात करते हुए सपना ने कहा कि बीता एक साल बहुत अच्छा रहा। सर्जरी के बाद चार महीने तक मैं ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही थी। धीरे धीरे यह सब कम हुआ। छोटे मोटे काम में भी मेरी सांस उखड़ने लगती थी, लेकिन अब मैं आसानी से अपना पूरा काम कर पा रही हूं। सबसे खुशी की बात यह है कि मैं अपने छोटे भाई की शादी में शामिल हो पाई। सपना आगे कहती हैं, इस सर्जरी ने मेरा जीवन बदल दिया। अब मेरे पति मुझे छोड़कर अपने काम पर आसानी से जा पा रहे हैं। मैं खुद अकेले ट्रैवल कर सकती हूं। सच कहूं तो अब मैं अच्छे से हाउस वाइफ की जिंदगी जी पा रही हूं। उन्होंने कहा कि मुझे डर था कि ट्रांसप्लांट के बाद हमेशा के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर न रहना पड़े, लेकिन जिस प्रकार एम्स के डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया, फॉलोअप किया, वह बेमिशाल है। यह जिंदगी एम्स के डॉक्टर, स्टाफ, नर्स के नाम है।
सपना की सर्जरी के एक साल पूरे होने पर एम्स के पल्मोनरी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. अनंत मोहन, लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. मिलिंद और ऑर्बो की चीफ डॉ. आरती विज सहित रेजिडेंट्स डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने सपना के हौसले की तारीफ की, उन्हें सम्मानित किया और इस नए जन्म पर केक काटा।