Delta variants need to be taken seriously. At present, no case has come to the state. 100% corona vaccination done in Kwali areas of the state.

डेल्टा वेरिएंट को गंभीरता से लेने की जरूरत है। फिलहाल प्रदेश में नहीं आया कोई मामला । प्रदेश के क्वायली क्षेत्रों में हुआ 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण ।

कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि डेल्टा वैरियंट को गंभीरता से लेने की जरूरत है। प्रदेश में यदि कोई मामला आता है तो पर्यटकों व बाहर से आने वालों के लिए आटी-पीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। सोमवार को मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि लाहुल में 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने जनजातीय जिला को प्राथमिकता देते हुए इस अभियान को  सफल बनाया है। चूंकि लाहुल जिला में पंचायत चुनाव संभावित है, ऐसे में अब शत प्रतिशत टीकाकरण होने से यहां पर पंचायत चुनाव करवाने आसान होंगे।

उन्होंने केंद्रीय  मंत्री नितिन गड़करी द्वारा लाहुल जिला को दी गई करोड़ों की सौगात के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे लाहुल जिला और विकसित होगा व जनता को इन परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।
रामलाल मारकंडा ने कहा कि भाजपा  की धर्मशाला में हुई अहम बैठक में तीनों उपचुनावों पर आगामी रणनीति बनाई गई है। इन चुनावों में किस तरह से काम करना है कार्यकर्ताओं व नेताओं को कुछ अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं कुल्लू प्रकरण पर रामलाल मारकण्डा ने कहा कि यह केवल आपसी ताल मेल की कमी थी । विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति करने की आवयश्कता नही है । मुख्यमंत्री ने घटना के तुरंत बाद ही इस मामले पर कार्रवाई की थी।