भाई वेलफेयर सोसायटी की तरफ से नगर निगम भोपाल आयुक्त को पत्र लिखकर सिटी बसों में इंटरनेशनल मेन्स डे 19 नवंबर 2022 को नि:शुल्क यात्रा कराने की मांग की है। सोयायटी का कहना है कि रक्षा बंधन पर भोपाल में महलाओं के लिए बसें फ्री रहती है। इसलिए पुरुषों के लिए भी एक दिन बसों में मुफ्त यात्रा की जानी चाहिए।
इंटरनेशनल मेन्स डे पर भाई वेलफेयर सोयायटी ने पुरुषों के लिए बसों में मुफ्त सफर कराने की मांग की है। इस संबंध में भोपाल नगर निगम कमिश्नर को एसोसिएशन की तरफ से पत्र लिखा गया है।
भाई वेलफेयर सोसायटी की तरफ से नगर निगम भोपाल आयुक्त को पत्र लिखकर सिटी बसों में इंटरनेशनल मेन्स डे 19 नवंबर 2022 को नि:शुल्क यात्रा कराने की मांग की है। सोयायटी का कहना है कि रक्षा बंधन पर भोपाल में महलाओं के लिए बसें फ्री रहती है। इसलिए पुरुषों के लिए भी एक दिन बसों में मुफ्त यात्रा की जानी चाहिए। साथ ही सोसायटी की तरफ से राजाभोज सेतू नगर निगम मुख्यालय एवं नगर निगम एवं अन्य सरकारी भवनों को पुरुष दिवस पर नीली रोशनी से सुसज्जित किया जाए।
सोसायटी की तरफ से कहा गया कि नगर निगम प्रशासन ने कभी कभी लिंग भेद नहीं किया है। उनके लिए भोपाल के नागरिकों को हित सर्वोपरी है। उनकी मांग है कि बसों में मुफ्त यात्रा का आदेश जारी कर पुरुषों को गौरवन्वित करेंगे।
बता दें कि भाई वेलफेयर सोसायटी हाल ही में तलाकशुदा पति के डिवोर्स पार्टी को लेकर चर्चा में आई थी। 18 सितंबर को पति, पत्नियों से अलग होने की खुशी को सेलिब्रेट करने वाले थे। इसके लिए आमंत्रण पत्र भी जारी किया गया था। इसमें सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात वापस, पुरुष संगीत, जयमाला विसर्जन, सात कदम, सात प्रतिक्षा दिलाई जानी थी।