बुधवार को सोलन में हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर सेवानिवृत्त कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर देवीलाल ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने उन्हें बेवकूफ बनाकर रखा। कर्मचारी बार-बार अपनी मांग को लेकर उनके पास गए लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया गया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से पेंशन की मांग कर रहे हैं। बीती सरकार में उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई लेकिन कर्मचारियों को इस सरकार से काफी उम्मीद हैं।
बुधवार को सोलन में ठाकुर देवीलाल ने कहा कि वर्ष 1999-2004 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, लेकिन 2004 के बाद सेवानिवृत्त हुए 6730 कॉरपोरेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन नही मिल रही है। उनके पदाधिकारी वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मिले हैं लेकिन उन्हें डेढ़ महीने बाद मिलने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को जल्द ही बातचीत के लिए बुलाया जाना चाहिए। हम सिर्फ अपनी मेहनत का पैसा मांग रहे हैं। इसके लिए हम हर प्रकार से सरकार को सहयोग करने के लिए भी तैयार है।