सिरमौर में महावीर जयंती के मौके पर मीट की दुकानें बंद रखने की मांग, उपायुक्त को ज्ञापन…

हर साल की भांति इस बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक 3 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी के मद्देनजर शनिवार को दिगंबर जैन सभा ने उपायुक्त आरके गौतम को एक ज्ञापन सौंपा। सभा ने उपायुक्त से मांग की कि महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर जिला भर में मीट की दुकानों को बंद रखा जाए।

उपायुक्त से मिलते दिगंबर जैन सभा के सदस्य।

उन्होंने कहा कि खास तौर पर नाहन व पांवटा साहिब में दुकानों को बंद रखा जाए। श्री दिगंबर जैन सभा के अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने कहा कि उपायुक्त आरके गौतम ने मांगपत्र पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बता दें कि शहर में भगवान महावीर जी का प्राचीन मंदिर भी स्थित है। इसमें नियमित पूजा-अर्चना की जाती है। श्री दिगंबर सभा के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में मूर्ति सम्वत् 1502 की है। उन्होंने बताया कि शहर के प्राचीन मियां के मंदिर से ये मूर्ति 1925 में मिली थी। इसके बाद मूर्ति को 1927 में नाहन के दिगंबर जैन मंदिर में स्थापित किया गया।