राष्ट्रीय मार्ग की खस्ता हालत के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी
नालागढ़(सोलन)। जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन ने बरूणा में स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय मार्ग की खस्ता हालत को लेकर नारेबाजी की। और्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष जगपाल राणा ने कहा कि अगर 15 दिन में इस मार्ग को पक्का नहीं किया गया तो मजबूरन वे आंदोलन शुरू कर देंगे।
जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल राणा, दुकानदार राम आसरा, शंकर सिंह, राम रतन, कश्मीरपुरा के पूर्व प्रधान विजय कुमार, प्रवीण के नेतृत्व में बरूणा में ग्रामीण एकत्रित हुए।
लोगों ने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जग सेवा के प्रधान जगपाल राणा ने कहा कि सोबन माजरा से बरूणा तक मार्ग गड्ढों में तबदील हो गया है। चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है।
आए दिन दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले पैचवर्क शुरू किया लेकिन जब पता चला कि वह हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं तो कार्य बीच में ही बंद कर दिया।
राणा ने कहा कि टिपरों से उठने वाली धूल से दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। दुकानदार सड़क पर पानी डाल कर दुकान पर बैठते हैं लेकिन कुछ समय के बाद दोबारा वैसा ही हाल हो जाता है। उन्होंने इसका स्थायी हल करने की मांग उठाई।