नगर निगम को लेकर आज गांव वासीयों ने सैकड़ों की संख्या में मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और उसके बाद सोलन शहर में आक्रोश रैली भी निकाली | कोविड संकट में जहाँ नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंगरखी जानी थी उस नियम की धज्जियां उड़ती भी मालरोड पर दिखाई दी | जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुका है और उनके द्वारा जांच की जा रही है कि आखिर किसके कहने पर यह प्रदर्शन किया गया | उपायुक्त सोलन ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है लेकिन उसके बावजूद भी इतना बड़ा प्रदर्शन किया गया जो बेहद गलत है |
उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि आज जो प्रदर्शन मिनी सचिवालय में किया गया उसकी अनुमति किसी ने भी नहीं ली थी | जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत उन्हें तीतरबीतर करवा दिया | उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन किसके कहने और किसके उकसावे में हुआ उसकी जांच की जा रही है | जो भी इस घटना का जिम्मेवार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात कहने का हक़ है जिसमे वह व्यक्तिगत रूप से अपनी बात जिला प्रशासन के समक्ष रख सकता है लेकिन नियमों को तोड़ना ठीक नहीं है |