मनाली में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, कूड़ा संयंत्र के गेट पर जड़ा ताला

sweepers protest in manali locked the gate of garbage plant

मालरोड मनाली में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने हल्ला बोल दिया तथा रांगड़ी में कूड़ा संयंत्र के गेट पर ताला जड़ दिया। कुल्लू, भुंतर व अन्य क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा लेकर रांगड़ी पहुंचे मालवाहक वाहन भी अनलोड नहीं हो पाए। सफाई कर्मचारियों ने हाथ में…

पतलीकूहल: मालरोड मनाली में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने हल्ला बोल दिया तथा रांगड़ी में कूड़ा संयंत्र के गेट पर ताला जड़ दिया। कुल्लू, भुंतर व अन्य क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा लेकर रांगड़ी पहुंचे मालवाहक वाहन भी अनलोड नहीं हो पाए। सफाई कर्मचारियों ने हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने कहा कि मनाली क्षेत्र में कूड़ा-कचरा ढोने के लिए जो गाड़ियां लगी हैं नगर परिषद उन गाडिय़ों को जबरन हटाकर अपने चहेतों की गाडिय़ां लगवाना चाहती है। अब जो गाड़ियां कचरा ढो रही हैं उन्हें हटाने की प्रक्रिया चल रही है जोकि गलत है। कचरा ढो रही गाड़ियों को उसी अनुरूप मॉडिफाई किया गया है। कुछ गाड़ियां सफाई कर्मियों की भी हैं। धरना-प्रदर्शन को लीड कर रहे सफाई कर्मी राजू ने कहा कि नगर परिषद की इस प्रकार की ज्यादतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर परिषद तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर बार-बार सफाई कर्मियों को परेशान कर रही है जोकि ठीक नहीं है।

PunjabKesari

मांग न मानने तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन
धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों को शाम के समय पुलिस टीम ने भी समझाया। खुद मनाली के थाना प्रभारी बलवीर सिंह टीम लेकर माल रोड पहुंचे थे। सफाई कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाता तब तक तक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा और प्लांट के गेट का ताला भी नहीं खोलेंगे। पुलिस ने देर शाम सफाई कर्मियों को कुछ देर गेट खोलने के लिए कहा ताकि कचरा लेकर आए वाहनों को अनलोड किया जा सके। इस पर सफाई कर्मचारियों ने आए हुए वाहनों को अनलोड करवाया और उसके बाद फिर से प्लांट के गेट पर ताला जड़ दिया। मनाली के एसडीएम डाॅ. सुरेंद्र ने कहा कि वह आज बाहर हैं। ऐसा क्यों हो रहा है इसका पता लगाएंगे और धरना-प्रदर्शन करने वालों से बात करेंगे। नगर परिषद को भी इनसे बातचीत करने को कहेंगे।

हाऊस ने नए सिरे से टैंडर करवाने को भरी हामी
नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि ये सफाई कर्मचारी नगर परिषद के नहीं हैं। ये सभी ठेकेदार के पास काम करते हैं। कचरा संग्रहण के ठेकेदार की सभी वार्डों से सही तरीके से काम न करने की शिकायत आ रही थी। नगर परिषद ने इस विषय पर बैठक रखी थी जिसमें ठेकेदार को भी बुलाया गया था। ठेकेदार ने काम न कर पाने की बात बैठक में रखी। हाऊस ने सर्व सम्मति से नए सिरे से टैंडर करवाने पर हामी भरी। नगर परिषद समस्त मापदंड को ध्यान में रखकर टैंडर प्रक्रिया करवा रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मनाली सफाई कर्मचारियों का मान-सम्मान करती है। इनके बलबूते ही शहर को स्वच्छ रखा जा रहा है। उन्होंने मनाली वासियों से आग्रह किया कि सभी शहर को साफ -सुथरा रखने में नप का सहयोग करें।