गत दिनों शिमला में सवर्ण समाज के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में सवर्ण समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं और जगह-जगह प्रदर्शन व विरोध रैलियां निकल रही हैं। इसी कड़ी में राजगढ़ में भी सवर्ण समाज के लोगों ने एक रोष रैली निकाली और विधायक के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। यहां सबसे पहले सवर्ण समाज के लोगों ने शहर में एक रोष रैली निकाली, जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
सवर्ण समाज के लोगों द्वारा चक्का जाम भी किया गया और रोष रैली एसडीएम कार्यालय राजगढ़ से नया बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, पुलिस थाना होते हुए विधायक के आवास तक जा पहुंची। सवर्ण समाज के लोगों का कहना था कि उनके नेताओं को जल्द से जल्द रिहा किया जाए वरना सवर्ण समाज के लोगों को जेल भरो आंदोलन आरंभ करना पड़ेगा। अगर जल्द से जल्द सवर्ण समाज के लोगों को रिहा नहीं किया गया तो सवर्ण समाज के लोग अपनी गिरफ्तारियां देना आरंभ कर देंगे। उधर, विधायक रीना कश्यप ने सवर्ण समाज के लोगों को आश्वासन दिया किया वह इस मामले के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेंगी और सवर्ण समाज के लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग करेंगी। उसके बाद सवर्ण समाज के लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। उधर, डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर के अनुसार सवर्ण समाज के लोगों ने अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में राजगढ़ थाना व विधायक के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया जिसको पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करवा दिया है।