सवर्ण नेताओं की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन, देवभूमि सवर्ण मोर्चा के बैनर तले सड़कों पर उतरे लोग

रेणुकाजी देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा के बैनर तले ददाहू बाजार में एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बस स्टैंड होते हुए अपर बाजार पहुंची। इससे पूर्व सामुदायिक भवन में रेणुका विधानसभा क्षेत्र से 500 से अधिक सवर्ण मोर्चा के लोग इक हुए थे। वहां उन्होंने बैठक कर उनके गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई के लिए डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया। रैली में उनके शीर्ष नेताओं की रिहाई के नारे भी लगाए गए। हिमाचल प्रदेश में सवर्ण नेताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। सवर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू में रविवार को सवर्ण समाज से जुड़े सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने सरकार से गिरफ्तार किए गए सवर्ण नेताओं को जल्द रिहा करने की मांग की।

राजधानी शिमला में प्रदर्शन के बाद सवर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में जिला सिरमौर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द सवर्ण नेताओं को रिहा नहीं किया गया, तो लोग बड़े आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। लोगों ने बताया कि अभी सवर्ण समाज द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से यह प्रदर्शन किए जा रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मांग की जा रही है कि निर्दोष सवर्ण नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए और यदि मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिला सचिव हेमंत अत्री, रेणुका विधानसभा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, चमन शर्मा व सोहन सिंह तोमर सहित कई अन्य नेताओं ने कहा कि यदि जल्द हमारे नेताओं की रिहाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है।