UP News: देवरिया में जर्जर मकान के गिरने से पति, पत्नी और मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिस मकान के ढहने से हादसा हुआ, उसे करीब 80 साल पुराना बताया जा रहा है। रात में हुई घटना के बाद मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। सीएम योगी ने संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। शहर के अंसारी रोड पर एक मोहल्ले में जर्जर मकान के गिरने से पति, पत्नी और मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिस मकान के ढहने से हादसा हुआ, उसे करीब 80 साल पुराना बताया जा रहा है। रात में हुई घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। सीएम योगी ने संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।
देवरिया सदर के एसडीएम सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना देर रात 3 बजे के आसपास हुई। यहां अंसारी रोड पर काफी पुराना एक मकान था, जो गिर गया। इसमें 3 लोग मृत पाए गए हैं, जिनमें पति, पत्नी और 3 साल की बच्ची शामिल है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग के लोगों ने रेस्क्यू करके शव को बाहर निकाला।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर बंपर छूट, महज 99 रुपये से शुरू |