कहते हैं किस्मत जब भी देती है छप्पड़ फाड़ के देती है. हालांकि ये निश्चित नहीं होता कि किसी की किस्मत कब मेहरबान होगी. जैसे कि उत्तरप्रदेश देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र के रघुनाथपुर के रहने वाले अरविंद को भी कहां पता था कि उनकी किस्मत अचानक ही एक दिन चमक जाएगी. एक क्रिकेट मैच ने अरविंद की किस्मत पलट दी है और वह एक झटके में लखपति बन गए.
ड्रीम 11 पर मिली पहली रैंक
दरअसल, ये कमाल हुआ है भाटपाररानी विकास खंड के रघुनाथपुर निवासी सत्यनारायण कुशवाहा के बेटे अरविन्द कुशवाहा के साथ. उन्होंने मोबाइल पर ड्रीम इलेवन गेम खेलकर 70 लाख रुपए जीत लिए हैं. हैरानी की बात ये है कि इसके लिए उन्होंने मात्र 35 रुपये खर्च किये थे. रातों रात लखपति बनने के बाद उनके परिवार से लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. जैसे ही क्षेत्रीय विधायक सभाकुवर कुशवाहा व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरिश चन्द्र तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को ये खबर मिली कि अरविंद इतना बड़ा इनाम जीते हैं. वैसे ही सब उन्हें मिलकर बधाई देने पहुंच गए.
35 रुपये लगाकर जीते 70 लाख
अरविंद कुशवाहा ने बताया कि वह कई महीनों से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे थे. कई बार वह सौ हजार रूपए जीत भी रहे थे. लेकिन बीते शुक्रवार की रात उनकी किस्मत ने ऐसा कमाल दिखाया कि वह मेगा कॉन्टेस्ट में रैंक वन पा गए. उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर 35 रुपये लगा कर 951.5 अंकों के साथ पहली रैंक प्राप्त की और 70 लाख का इनाम जीत लिया. मैच समाप्त होने के कुछ ही देर बाद टैक्स की रकम कट कर अरविंद के बैंक अकाउंट में 49 लाख रुपये की राशि जमा हो गई.
95 लाख लोगों को पछे छोड़ जीता इनाम
अरविंद ने मीडिया को बताया कि वो अब तक 75 बार फैंटेसी क्रिकेट में पैसा लगा चुके हैं. उन्होंने 49 रुपये वाले कॉन्टेस्ट खेलने से इसकी शुरुआत की. वह कभी थोड़ा बहुत जीतते थे तो कभी उनके लगाए पैसे भी वापस नहीं आते थे. 5 दिन पहले भी जब वह खेल रहे थे तो उन्होंने 49 रुपये वाले कॉन्टेस्ट में 66 रुपये जीते. अरविंद जिस कॉन्टेस्ट को जीत कर लखपति बने हैं उसमें पूरे देश से करीब 95 लाख खिलाड़ी टीम बना कर अपना भाग्य आजमा रहे थे. खेल के दौरान रात करीब दस बजे उनकी टीम नम्बर वन रैंक आ गई, जिससे उसने 70 लाख रूपया जीत लिए.
बारहवीं तक पढ़े अरविंद दुबई की एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे. उसकी पत्नी उर्मिला देवी आठ साल के बेटे अनूप व तीन साल की बेटी अराध्या के साथ घर पर रहती थीं. करीब एक साल पहले वह दुबई की नौकरी छोड़ घर वापस लौट आए. गांव पर रहने के दौरान वह अक्सर मोबाइल पर गेम खेलते था. अब जब अरविंद ने लाखों का इनाम जीत लिया है तब लोग उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं.