सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए अब विभागों के नहीं काटने पड़ते चक्कर : डी पी गौतम
सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए अब विभागों के नहीं काटने पड़ते चक्कर : डी पी गौतमसोलन में मुख्य आय का साधन कृषि है। यहाँ आस पास के गाँवों में ज़्यादातर क्षेत्र वासी कृषि करते है। टमाटर , मटर ,शिमला मिर्च और लहसुन यहाँ की मुख्य नकदी फसलें है। यहाँ के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग हमेशा अग्रसर रहता है। गाँव गाँव जा कर जागरूकता कैंप लगाए जाते है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वह योजनाओं का लाभ उठा कर कृषि तकनीक को उन्नत कर सकें। यह जानकारी कृषि विभाग उप निदेशक डॉ डी पी गौतम ने मीडिया को दी।
उप निदेशक डॉ डी पी गौतम ने बताया कि उनका विभाग किसानों के मार्गदर्शन के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा उन्हें छोटे बड़े विभिन्न कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे है। जिसमें पावर वीडर , ग्रास कटर , टैक्टर दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष में 20 बड़े और 20 छोटे ट्रैक्टर किसानों को दिए गए है। उन्होंने बताया कि 250 ब्रश कटर किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने बताया कि किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विभागों में आने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ऑनलाइन माध्यम से ही वह आवेदन कर सकते है।