सुंदरनगर, 11 सितंबर : विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत सेगल के अंतर्गत चौकी-कमांद सड़क मार्ग पर पिछले करीब डेढ़ वर्ष से सरकारी बस नहीं गुजर पाई। डेढ़ साल से ग्रामीणों को ख़राब सड़क का हवाला देकर बस सुविधा से वंचित रखा गया। लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर इसी सड़क मार्ग से भाजपा कार्यकर्ताओं को बस में सुंदरनगर तक पहुंचाया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।
ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ वर्ष से खराब सड़क का हवाला देते हुए उन्हें परिवहन सुविधा से वंचित रखा गया और जब मुख्यमंत्री की रैली की बात आई तो बस यहां तक आराम से पहुंच गई। ग्रामीणों के अनुसार बस सुविधा न होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सरकार व प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया लेकिन उन्हें बस आश्वासन ही मिलते रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क खराब है तो रैली वाले दिन अचानक कार्यकर्ताओं को लेने के लिए बस इस मार्ग से कैसे पहुंच गई। मामले पर रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय निवासी दया देवी व दिले राम ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर बस न चलने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीमारी की हालत में निजी वाहनों में हजारों रुपए खर्च कर चौकी-कमांद तक पहुंचना पड़ता है। लेकिन जब सीएम साहब की खुद की रैली की बात आयी तो बस न जाने कैसे यहां पहुंच गई। इस बार न तो ख़राब रस्ते का हवाला दिया गया न कुछ और। बस अचानक ही गांव तक पहुंच गई और भाजपा कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर रैली में पहुंचाया गया।