Deputy Commissioner launched the training program for manufacturing jute products

उपायुक्त ने किया जूट उत्पाद निर्माण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सोलन द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे जूट उत्पाद निर्माण पर 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज यहां आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने किया।
कृतिका कुल्हरी ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियांे का आह्वान किया कार्यक्रम से जानकारी प्राप्त कर इसे स्वरोजगार की दिशा में कार्यान्वित करें।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला संयोजक नरेंद्र त्यागी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कवेस काॅरपरेरेशन लिमिटिड कंपनी द्वारा आईसीएसडब्लयू सोलन संस्था के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 120 प्रतिभागियां को जूट से निर्मित होने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने भी अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास  निगम के राज्य समन्वयक राजन काॅल, कवेस कंपनी के नवीन पुरी, कौशल विकास निगम के रविंद्र कुमार, साॅफ्ट स्किल प्रशिक्षक शुभम ठाकुर तथा आईसीएसडब्लयू संस्था की प्रधान शांति जयसवाल उपस्थित थीं।