Deputy Commissioner inspects the work of Golden Vessels in Solan and Dharmpur

उपायुक्त ने सोलन तथा धर्मपुर में किया स्वर्णिम वाटिकाओं के कार्य का निरीक्षण

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने गत दिवस सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत आंजी के शमलेच तथा धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोटी के दत्यार में निर्मित की जा रही स्वर्णिम वाटिकाओं का निरीक्षण किया। 
केसी चमन ने कहा कि स्वर्णिम वाटिकाओं का निर्माण जिला प्रशासन तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शमलेच तथा दत्यार में एक-एक स्वर्णिम वाटिका विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दत्यार में ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण एक वाटिका का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह स्वर्णिम वाटिकाएं जहां जन-जन को प्रकृति के महत्व के विषय में अवगत करवाएंगी वहीं इनके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम वाटिका आमजन को प्रकृति के सान्निध्य में स्वच्छ वातावरण में समय बिताने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम वाटिका निर्माण का उद्देश्य पौधरोपण कार्य में जन-जन की सहभागिता बढ़ाना भी है।
केसी चमन ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के गौरवशाली 50 वर्षों के उपलक्ष्य में प्रदेश के विभिन्न भागों में स्वर्णिम वाटिका स्थापित करने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम वाटिकाएं लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करेंगी। उन्होंने आशा जताई कि यह स्वर्णिम वाटिकाएं आकर्षण का केन्द्र बनने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त समय बिताने का स्थल भी बनेंगी। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा, वन मण्डलाधिकारी नीरज चड्ढा, खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।