उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने आज कण्डाघाट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
कृतिका कुल्हारी ने कहा कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे संकट को निष्प्रभावी बनाने के लिए ग्राम स्तर तक पंचायत प्रतिनिधियों को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना होगा।
उपायुक्त ने नगर पंचायत कण्डाघाट के पार्षदों एवं उपमण्डल की सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव के लिए नियमों का पूर्ण पालन करवाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर उचित प्रकार से मास्क पहनने, बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करने तथा सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी का टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी को निर्देश दिए उपमण्डल में कोविड-19 की नियमित सैम्पलिंग की जाए तथा यह सुनिश्चित बनाया जाए कि एक घर से एक सदस्य की कोविड जांच अवश्य करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी स्तरों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कार्य किया जा रहा है और राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला के सोलन, अर्की तथा कण्डाघाट के चायल में आॅक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।
बैठक में अवगत करवाया गया कि कण्डाघाट उपमण्डल में 30383 लोगों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 24375 व्यक्तियों को टीके की प्रथम डोज तथा 6008 व्यक्तियों को टीके की द्वितीय डोज दी जा चुकी है।
इस अवसर पर नगर पंचायत कण्डाघाट के उपाध्यक्ष मुनीष सूद, कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं अन्य पदाधिकारी, उपमण्डलाधिकारी डाॅ. विकास सूद, तहसीलदार अमन राणा, खण्ड विकास अधिकारी एच.सी. शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संगीता उप्पल, थाना प्रभारी बृजलाल एवं अन्य उपस्थित थे।