रतलाम में बच्चे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे रात में ही लेकर कोटा के लिए रवाना हुए। रविवार सुबह पुलिस बच्चे को लेकर कोटा पहुंची। रास्ते भर गुमसुम रहा बच्चा घर आते ही मां से लिपट गया।
राजस्थान के कोटा जिले में जीएसटी विभाग की डिप्टी कमिश्नर रेणुका वर्मा का बेटा घर छोड़कर चला गया। 10 साल के बेटे ने घर से जाने से पहले मां के लिए नोट भी छोड़ा था। जिस पर अंग्रेजी में लिखा हुआ था- मां, मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। आप सब सिर्फ छोटे भाई को ही प्यार करते हो, मेरा ध्यान कोई भी नहीं रखता। मैं खुद जिंदगी जी सकता हूं। जिस दौरान बच्चा घर छोड़कर गया, उस समय मां यानी डिप्टी कमिश्नर रेणुका वर्मा घर पर नहीं थी।
शनिवार सुबह मां को बेटे की चिट्ठी मिली तो वह हैरान रह गईं। मामले की जानकारी उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को दी। बच्चे की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई। साथ ही पुलिस ने भी अपने तरीके से बच्चे की तलाश शुरू की। 12 घंटे बाद बच्चा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दस साल का बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता है। उसका उसके छोटे भाई से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इस दौरान मां ने उसकी डांट लगा दी। जिससे नाराज बच्चा मां के नाम चिट्टी लिखकर सुबह करीब दस बजे घर से चला गया। डिप्टी कमिश्नर रेणुका वर्मा के हाथ चिट्ठी लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने उसकी तलाश के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी और अन्य तरह से भी जानकारियां जुटाई। इस दौरान पता चला चला कि एक बच्चा मुंबई जाने वाली ट्रेन में बैठा है। पुलिस ने रास्ते में पढ़ने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर बच्चे से जुड़ी जानकारी भेजी। करीब 12 घंटे बाद रात करीब 10 बजे बच्चा रतलाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठा हुआ मिला।