Desh Ki Baat Foundation held a press conference on the issue of providing employment

रोज़गार देने के मुद्दे को लेकर देश की बात फाउंडेशन ने की प्रेस वार्ता

देश में हर मुद्दे को लेकर नीति है लेकिन अजीब बात है कि सरकार के पास रोज़गार देने के लिए कोई नीति नहीं है। यह बात सोलन में देश की बात फाउंडेशन ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कही। फाउंडेशन के केंद्रीय समन्वयक डॉ मनोज गुप्ता का कहना है कि उनका संगठन देश में सकारात्मक राष्ट्रवाद का पक्षधर है और इस से जुड़ते हुए जो भी मुद्दे हैं संगठन का उस से सीधा सम्बन्ध है। ऐसे में देश में रोज़गार एक बड़े मुद्दे के तौर पर उभरा है लेकिन हैरानी की बात है कि देश में हर समस्या और ज़रुरत को लेकर नीति बनी है लेकिन रोज़गार को लेकर सरकार ने कभी कोशिश भी नहीं की।  हमेशा सरकारें जनसँख्या अधिक होने का हवाला देकर कहता है कि सभी को रोज़गार देना संभव नहीं है।  

डॉ मनोज गुप्ता ने कहा कि देश में हर किसी को रोज़गार देना मुश्किल नहीं है जिसके लिए संगठन ने अपनी रिसर्च पूरी कर ली है जिसको जल्द ही सरकार के सामने पेश किया जाएगा जिसके लिए संगठन 10M के फॉर्मूले पर काम कर रहा है जिसमे मिनी टेक्नोलॉजी, मिनिमम क्रेडिट सपोर्ट, मिनी मार्किट जैसे पॉइंट्स शामिल हैं। संगठन हिमाचल प्रदेश में अपना विस्तार करेगा जिसके लिए 04-04 ज़िलों को मिलाकर 03 जोन चुने गए हैं।  यहां इन सभी मुद्दों को उठाने के लिए लोगों को एकजुट किया जाएगा।