देसी जुगाड़: किसान ने चिड़िया भगाने के लिए तैयार कर दिया ‘अनोखा यंत्र’, बचेगी फसल और बढ़ेगी कमाई

भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है. ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा. क्योंकि आए दिन हमें सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक जुगाडू बंदे का देसी जुगाड़ देखने को मिलता है. कभी शादी समारोह में थ्रेसिंग मशीन को एयरकंडीशनर कूलर बनाते हुए देखा गया. तो कभी एक दूध वाले का फ़ॉर्मूला 1 रेस कार  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब एक किसान का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर बड़े से बड़े इंजीनियर्स हैरान रह जाएंगे. उस किसान ने खेत से चिड़ियों को भगाने के लिए जबरदस्त जुगाड़ लगाया है.

Jugaadinsta

खेत को बर्बाद होने से बचाने के लिए बनाया ऐसा यंत्र

सोशल मीडिया पर किसान का देसी जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जो कि खूब वायरल हो रहा है. गौरतलब है किसानों के लिए खेतों में अपनी फसल चिड़ियों के चुगने से बचाने के लिए एक बड़ी समस्या है. ऐसे में इस किसान ने एक अनोखा यंत्र बना दिया है. जिसके बाद उसके खेत में कोई पक्षी नहीं आएगा.

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान ने एक लकड़ी के खंभे में टीन का पंखा नट-बोल्ट के सहारे बांध दिया है. जो हवा चलने पर घूमता है. उसके दूसरी तरफ उसने एक स्टील का बर्तन (कटोरी) लगा दिया है. जब हवा चलती है तो किसान का पंखा तेजी से घूमने लगता है. जिससे उसकी दूसरी तरफ लगे बर्तन से टन-टन की आवाज जोर-जोर से आने लगती है. दावा है कि इस आवाज से पक्षी दूर भाग जाएंगे.

किसान का यह जबरदस्त देसी जुगाड़ फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है.  सोशल मीडिया पर इस वीडियो को techzexpress नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स किसान के इस देसी जुगाड़ की काफी सराहना कर रहे हैं. अब तक पोस्ट को 3 लाख 42 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.