दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा दिया गया था. बैन के बावजूद हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली वालों ने दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़े. दिवाली से पहले ही मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी थी कि शहर की हवा दूषित हो चुकी है. दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा ज़हरीली हो गई और AQI (Air Quality Index) 323 जा पहुंचा. गौरतलब है कि ये पिछले कुछ सालों के मुकाबले बेहतर था.
दिवाली की अगली सुबह दिल्ली की हवा हुई ज़हरीली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवाली की अगली सुबह दिल्ली की हवा बेहद दूषित हो गई. सेंट्र्ल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार आनंद विहार स्टेशन का AQI 363 पहुंच गया. दिवाली के पहले से ही दिल्ली के कई क्षेत्रों से पटाखों के शोर सुने गए. ब्लैंकेट बैन की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली और के कई मोहल्लों से देर रात क पटाखों की आवाज़ें आती रही.
बीते सोमवार यानि 24 अक्टूबर को जितने पटाखों की आवाज़ आई, उसे सुनकर बहुत से लोगों का कहना था कि पटाखों पर बैन कहां था? दिवाली पर पटाखे जलाने की परंपरा सालों से चली आ रही है लेकिन बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली में कई सालों से दिवाली के आस-पास पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है.
विशेषज्ञों ने क्या कहा?
Weather Channel
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 रहा. विशेषज्ञों के अनुसार ये AQI वेरी पुअर कैटगरी में आता है.
गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री, गोपाल राय ने पिछले हफ़्ते ट्वीट कर के जानकारी दी थी कि दिल्ली में पटाखे जलाने पर पाबंदी है. पकड़े जाने पर 6 महीने तक की जेल और 200 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. 1 जनवरी तक दिल्ली में पटाखे जलाने पर बैन लगाया गया है.
पिछले सालों से बेहतर है AQI
HT
दिवाली की अगली सुबह दिल्ली का AQI भले ही 323 है लेकिन ये पिछले सालों से बेहतर है. 2018 की दिवाली पर दिल्ली का AQI 281 था. 2021 में दिवाली की अगली सबुह शहर का AQI 617 पहुंच गया था. HT की रिपोर्ट के अनुसार, 8 सालों में दिवाली की अगली सुबह दिल्ली की हवा सबसे साफ़ है.