Detail Review: जितना प्रचार और हल्ला मचाया था, उतनी तो अच्छी नहीं थी ‘तमिल रॉकर्ज’

 

 

Detail Review: सोनी लिव पर रिलीज़ वेब सीरीज “तमिल रॉकर्ज” देखने के बाद ये एहसास होता है कि ये कुख्यात वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर एक पुलिसवाले की कहानी बनाने की कोशिश की गयी है. तमिल रॉकर्ज एक सत्य घटना से प्रेरित होकर बनाई गयी वेब सीरीज है. इस सीरीज का काफी प्रचार किया गया था और चूंकि मूल सीरीज तमिल में बनी है और चेन्नई से उपजे पायरेटेड मूवी मार्केट्स से निकली कहानी पर आधारित है, इसलिए इंटरनेट पर भी इसका हल्ला बहुत था.

जब इसका हिंदी वर्शन सोनी लिव पर रिलीज़ किया गया तो इसे काफी लोगों ने देखा लेकिन देखकर उन्हें थोड़ी निराशा हाथ लगी, क्योंकि ये एक बढ़िया थ्रिलर स्टोरी बन सकती थी लेकिन आखिर के 2 एपिसोड में कहानी को जिस तरीके से भगाया गया है, उसको देखकर ऐसा लगता है कि तमिल रॉकर्ज की बैकस्टोरी और ज़्यादा दिखाई जानी चाहिए थी. बहरहाल, सीरीज अच्छी है, देख सकते हैं.