(सुभाष चंदेल)-लम्पी वायरस के उचित टीकाकरण को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एस डी एम कार्यालय में सुप्रीडेन्ट को ज्ञापन सौंपा गया।
पदाधिकारियों का कहना था कि सड़कों पर घूम रहे गौवंश के टीकाकरण को लेकर सरकार तथा विभाग सजग नहीं हो रहा है।
इसका नतीजा यह हो रहा है कि उचित ईलाज के अभाव में गौधन दम तोड़ता जा रहा है।
उनका कहना था कि महामारी घोषित की जा चुकी लम्पी वायरस से सड़कों पर घूमता गौवंश दर्द से कराह रहा है।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन का कहना था कि अचरज की बात तो यह है कि देश में दिन ब दिन लम्पी वायरस महामारी अपने पांव पसार रही है।
देवभूमि संगठन का दोटूक कहना था कि मन्दिरों में चढ़ने वाले चढ़ावे से गौशाला निर्माण करने सहित इस चढ़ावे राशि को गौधन के विकास पर खर्च किया जाए तो इसके साथ ही सड़कों पर घूमते गौवंश के टीकाकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।