देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ता शिमला में टूटीकंडी क्रॉसिंग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बात करने नहीं आए तो तीन घंटे बाद शिमला के लिए कूच किया जाएगा। पढ़ें पल-पल के अपडेट…
बालूगंज से एमएलए क्रासिंग की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मंडी हाईवे पर दो घंटे से यातायात पूरी तरह बंद है। मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के बाहर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
संगठन के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकताओं की गाड़ियों को टूटीकंटी क्रॉसिंग तक आने से न रोका जाए। जोर-जबरदस्ती की तो हिंसक होने को मजबूर हो जाएंगे। पुलिस मंडी हमीरपुर और अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की जतोग में चेकिंग कर रही है। वहीं सोलन से आने वाले वाहनों की शोघी में चेकिंग की जा रही है।
देवभूमि सवर्ण समाज संगठन की प्रस्तावित रैली व प्रदर्शन को लेकर देर रात करीब 12 बजे नाहन-शिमला मार्ग पर दोसड़का में पुलिस व संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस घटना में पांच पुलिस कर्मचारी के घायल हो गए। जानकारी के अनुसार देवभूमि सवर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ता शिमला में प्रस्तावित रैली व प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। नाहन से 9 किमी दूर पुलिस द्वारा लगाए नाके पर जैसे ही कार्यकर्ताओं को रोका गया। इससे अचानक ही टकराव की स्थिति पैदा हो गई। बता दें पुलिस ने दोसड़का में बैरिकेड लगाए हुए थे। इससे पहले देर शाम प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे कार्यकर्ताओं को श्री रेणुका जी में भी आगे न जाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन वहां से वह आगे बढ़ गए। इसके बाद दोसड़का में पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच सीधा टकराव हुआ। स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस को भी बल का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प में 5 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, तो वहीं पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि शराब की खाली बोतलें व पत्थरों से पुलिस पर हमला किया गया। एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने पांच पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। इसकी आड़ में हमला करने वाले मौके से भाग गए। एसपी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। पथराव में पुलिस के एक ट्रक व अन्य वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग आयोग अधिसूचित किया है। देवभूमि सवर्ण समाज संगठन की मांग है कि सामान्य वर्ग आयोग नहीं, सरकार सवर्ण आयोग का गठन करे। इसकी अधिसूचना नहीं एक्ट के तहत इसकी स्थापना चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग में जिस तरह से नियुक्तियां की जानी हैं, वे मौजूदा प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक होंगी। ये गैर राजनीतिक और कंपीटेंट लोगों की होनी चाहिए। सवर्ण लोगों के अधिकारों की आयोग रक्षा करे और एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए इसमें कार्रवाई का प्रावधान हो। ये सिविल कोर्ट की तरह काम करे।
देवभूमि सवर्ण समाज संगठन: प्रदर्शनकारियों का संबोधन शुरू, बोले-मुख्यमंत्री मिलने आएं, 3 घंटे इंतजार करेंगे, उसके बाद शिमला कूच
शिमला पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शालाघाट में बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। शिमला मंडी हाईवे पर तवी मोड़ के पास नाकेबंदी कर दी गई है। शिमला की ओर आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक वाया चक्कर डायवर्ट किया गया। प्रदर्शनकारियों ने तारादेवी में वाहनों पर पथराव कर दिया। बसों को भी निशाना बनाया जिससे ट्रैफिक ठप हो गया है।
शिमला मंडी हाईवे पर तवी मोड़ के पास नाकाबंदी कर दी गई है। सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं की तलाश में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। चक्कर सड़क पर ट्रैफिक जाम है, लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टूटीकंडी क्रॉसिंग पर बेरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी शिमला और डीआईजी हिमांशु मिश्रा मौके पर मौजूद हैं।