(Solan )सोलन में नगर परिषद पर पांच वर्षों पर भाजपा के अध्यक्ष काबिज रहे हैं और इन पांच वर्षों में भाजपा का ही वर्चस्व नगर परिषद में रहा है | लेकिन इन पांच वर्षों में सोलन में विकास कार्य न के बराबर हुए है | यह सोलन शहर वासियों का मानना है | शहर वासियों के अनुसार जो मुख्य समस्याएं पांच वर्ष पहले थी वही समस्याएं आज भी वैसी ही खड़ी है | आज तक नगर परिषद उन्हें हल नहीं कर पाई है | उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि नगर परिषद में भी भाजपा काबिज है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है तो विकास के कार्यों में तेज़ी मिलेगी लेकिन विकास तो नहीं हो पाया अलबत्ता भाजपा पार्षद आपस में ही विभिन्न मुद्दों को लेकर उलझे रहे और विकास सोलन नगर परिषद से अछूता रहा |
नगर परिषद के कार्यकाल से रुष्ट शहर वासियों ने कहा कि विकास क्या होता है यह शहरवासी भूल चुके है | पांच वर्ष पहले भी सोलन में पार्किंग( Solan Parking Problem) की समस्या थी आज भी शहर मे पुराने बस स्टैंड और पुराने उपायुक्त कार्यालय के समीप स्थान होने के बाद भी पार्किंग नहीं बन पाई है | पानी की समस्या गर्मियों हो या सर्दी में विकराल रूप लेती जा रही है | सड़कों की हालत कई जगह बेहद खस्ता है | उन्होंने कहा कि पार्किंग न होने की वजह का सबसे बड़ा असर सोलन के व्यवसाय पर पड़ा है | लोग चालान के डर से शहर में आना पसंद नहीं करते है | यहाँ तक कि पर्यटक भी सोलन में आ कर बेहद मायूस होते हैं | उन्होंने कहा कि अब सोलन नगर निगम बन गया है अब उन्हें उम्मीद है कि सोलन में विकास फिर से आरम्भ होगा | उन्होंने कहा कि शहर में कूड़े की व्यवस्था बेहद खराब है | चारों तरफ गंदगी का आलम बना हुआ है ऑनलाइन बिल भुगतान की व्यस्था अभी तक नहीं की गई है | उन्होंने कहा कि नगर परिषद के पार्षद सोलन में विकास करने की की बजाए लड़ते रहे जिसकी वजह से विकास नहीं हो पाया |
2020-12-12