हमीरपुर के देवेश शर्मा ने बिना कोचिंग पास की नीट की परीक्षा, पिता है हिमाचल पुलिस में एसएचओ

हिमाचल में होनहारों की कमी नही है, कमी केवल यह है कि यहां उन लोगों की कमी है जो किसी की काबलिय पहचान सके। ऐसी ही एक कहानी आज हम आपको बताने वाले है, जहां हमीरपुर के देवेश शर्मा ने बिना किसी प्रकार की कोचिंग और बाहरी मदद के एमबीबीएस में चयन हुआ है। देवेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने एमबीबीएस की परीक्षा में कहीं से कोई कोचिंग नही ली है।

आपको बता दें कि देवेश शर्मा शुरू से ही होनहार छात्र रहे है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी हमीरपुर में शुरू की थी। उन्होंने दसवीं कक्षा में 96 फीसदी अंकों के पास की थी। इस होनहार छात्र ने जमा दो में 91 फीसदी और जमा दो की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

देवेश शर्मा के पिता एसएचओ अश्वनी शर्मा

आपको यह भी बता दें कि देवेश शर्मा के पिता अश्वनी शर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस में अफसर है और आजकल मंडी के गोहर में थाना प्रभारी के पद पर तैनात है। उन्होंने अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देवेश का नीट की परीक्षा में दूसरा प्रयास था और उसने बिना कोचिंग के इस परीक्षा को पास किया है। उन्होंने प्रदेश के दूसरे छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि सभी छात्रों को नशे से दूर रहते हुए पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वह देश के लिए कुछ अच्छा कर सके।

देवेश शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुओं को देते हुए उनका धन्यवाद किया तथा बताया कि वहा डॉक्टर बन कर देश के लोगों की सेवा करना चाहते है और यह प्रेरणा उनको अपने पिता जी की निस्वार्थ सेवा भाव को देख कर मिली है।