श्रद्धालु ने मां नयनादेवी के चरणों में चढ़ाया एक किलोग्राम सोने का हार

प्रदेश की विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में एक श्रद्धालु ने एक किलोग्राम सोने का हार चढ़ाया है। पुजारी सचिन कुमार ने हार की विधिवत पूजा करवाई। बाद में हार मंदिर न्यास के हवाले कर दिया।

मां नयनादेवी के चरणों में चढ़ाया एक किलोग्राम सोने का हार।

हिमाचल प्रदेश की विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में एक श्रद्धालु ने एक किलोग्राम सोने का हार चढ़ाया है। पुजारी सचिन कुमार ने हार की विधिवत पूजा करवाई। बाद में हार मंदिर न्यास के हवाले कर दिया। हार चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने कहा कि दान नाम बताकर या प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं दिया जाता है।

दान गुप्त दान के रूप में दिया जाता है ताकि मां उसे स्वीकार करें और भविष्य में भी उनके और परिवार पर सुख-समृद्धि यूं ही उन पर बरसाती रहें। पुजारी सचिन ने बताया की हार की पूजा विधिवत करवाई गई। हार मां नयनादेवी के चरणों में अर्पित कर मंदिर न्यास को सौंप दिया है। यह श्रद्धालुओं के अटूट विश्वास और अटूट श्रद्धा थी जो उन्होंने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद माता के चरणों में अर्पित की।