शिवरात्रि पर सोलन के प्राचीन नरसिंह मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
सोलन में शिवरात्रि का त्यौहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही सोलन के शिवालयों में भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिल रही थी। सोलन के सबसे प्राचीन नरसिंह मंदिर में भी भक्त लम्बी कतारों में खड़े नज़र आए। सभी भक्त बेल पत्र ,दूध ,बेर प्राचीन शिवलिंग पर चढ़ा कर अपने भविष्य की मंगल कामना कर रहे थे। नरसिहं मंदिर की मानता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहाँ आता है उसकी मनोकाना अवश्य पूरी होती है। यही वजह है कि नरसिंह मंदिर में भारी संख्या में लोग ख़ास तौर पर शिवरात्रि के दिन यहाँ आ कर शीश नवाते है। इस मौके पर कथा वाचक दिनेश शास्त्री ने बताया कि यह मंदिर राजाओं के समय बनाया गया था। यह काफी प्राचीन मंदिर है इस लिए यहाँ की जाने वाले पूजा अर्चना का बेहद महत्व है। उन्होंने कहा कि आज शिवरात्रि को पूरे विधि विधान से शिवजी की चार पहरों की पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर में शिव पुराण की कथा चल रही थी जिसका समापन भी आज किया जाना है। उन्होंने कहा कि यहाँ भक्त इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दूर दूर से आते है और बड़ी श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा करते है।