सोलन में कोरोना लगातार फैलता ही जा रहा है | इसको नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन दिन रात एक कर रहा है वहीँ सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने भी सोलन में बिगड़ती स्थिति पर चिंता जाहिर की है | उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था | जिसमे सभी दलों के प्रतिनिधियों ने कोरोना को नियंत्रण करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे और जो कमियां और खामियां रह गई थी उन्हें दरुस्त करने की सलाह भी दी गई थी | उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधि अपने जिला में कोरोना को नियंत्रण करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है सोलन में भी उनकी टीम द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि इस कार्य में पैसे की कमी आड़े न आए इस के लिए वह हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं |
विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि पिछले वर्ष भी शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद और ब्लॉक अध्यक्ष संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में कोरोना को नियंत्रण करने के लिए शहर को सैनेटाइज़ किया | मास्क ग्लब्स और अन्य ज़रूरी वस्तुओं का का वितरण किया गया | जिसके लिए उन्होंने दस लाख रूपये की राशि जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई थी | इस बार भी उनके द्वारा विधायक निधि से जिला प्रशासन को 10 लाख रूपये उपलब्ध करवाए जा रहे है | ताकि फिर से कोरोना से निपटा जा सके | उन्होंने कहा कि वह स्वयं अपनी टीम से प्रतिदिन सोलन में चल रही गतिविधियों के बारे में फीड बैक लेते रहते हैं | किसी भी तरह की सोलन वासियों को कोई दिक्क्त न हो इस के लिए वह हर सम्भव कदम उठा रहे हैं |