सोलन विधानसभा में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं ताकि सोलन विस के लोगों को कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े,आज वार्ड नंबर 10 में पहुंचे पूर्व मंत्री और सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांव में भी निरंतर विकास कार्य सोलन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पैसे की कमी किसी भी सूरत में नहीं आने दी जा रही है। उनके द्वारा दिए गए पैसे का दुरुपयोग न हो इसके लिए उनके द्वारा विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज वह वार्ड 10 का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। जहां इंटरलॉक टाइलें बिछाई जा रही है। इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर धनीराम शांडिल ने कहा कि वार्ड नंबर 10 में बरसात के दिनों में सड़क सही ना होने के चलते शहर के साथ-साथ गांव के लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था, इस समस्या के समाधान के लिए , इन दिनों वार्ड नंबर 10 में इंटरलॉक टाइल लगाकर सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने आज वे यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क ठीक होने से जहां एक ओर शहर के लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है, वही शहर से जुड़ने वाले आसपास के कई गांव के सैंकड़ों लोगों को इससे लाभ मिलने वाला हैं।उन्होंने कि गांव के लोगों को अपने उत्पाद शहर तक लाने के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब रोड अच्छा बन जाएगा तो शहर के साथ-साथ लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।