सोलन में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता की अध्यक्षता सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी गम्भीर समस्या से हम सभी जूझ रहे है। जिसकी वजह से जहां एक ओर व्यापारी प्रभावित है वहीं किसान ओर पर्यटन भी इस से अछूता नही है। उन्होंने कहा कि सभी तरह के विकाय कार्य थम चुके है। ऊपर से हिमाचल में धांधलियों के मामले सामने आ रहे है। जो एक चिंता का विषय है | उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे कठिन समय आने वाला है व्यापार में मंदी चल रही है। युवा बेरोज़गार हो रहे है। सत्तर वर्षों में कांग्रेस ने नवरत्न कम्पनियां स्थापित की थी जिस से भारत वासियों को रोजगार मिले थे लेकिन बीजेपी ने वह कम्पनियां बेच दी गई। ऐसे में भारत आत्मनिर्भर कैसे हो सकेगा ।
विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने पी पी ई किट मामले पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इल्ज़ाम किसी पर था लेकिन नैतिकता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दिखाई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक गिरफ्तार हो चुके है अब एक और व्यक्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है | गिरफ्तारियों से देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है की स्वास्थ्य विभाग में काफी बड़ा घोटाला हुआ है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय जिनके अधीन है उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की है कि प्रदेश सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।उन्होंने कहा कि राशन बांटने में भेद भाव किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिव कुमार ,अंकुश सूद, संजीव ठाकुर ,विनेश धीर, जितेंद्र पिज़ार , मीतू थापा, यजु पंतउषा शर्मा सचिन ग्रोवर मनीष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे |