Dhanteras 2022 Shopping: दीपावली से ठीक एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व होता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विधान है. साथ ही खरीदारी के लिए भी यह दिन शुभ होता है. इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 को है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज से लेकर कई तरह की चीजों की खरीदारी की जाती है. दुकानों पर भी धनतेरस के दिन खूब रौनक और भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन आप चाहे कितनी भी मंहगी या खास चीज क्यों न खरीद लें. धनतेरस के दिन आप जब तक झाड़ू और धनिया जैसी चीजें नहीं खरीदते तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती.
दिल्ली के आचार्य गुरमीत सिंह जी के अनुसार, धनतेरस के दिन कई वस्तुओं के साथ झाड़ू और धनिया खरीदने को बहुत शुभ माना गया है और यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. जानते हैं धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए झाड़ू और धनिया और क्या है इसका महत्व.
धनतेरस के दिन जरूर खरीदे झाड़ू धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. झाड़ू साफ-सफाई से जुड़ी वस्तु है. कहा जाता है कि जिस घर पर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है, वहां धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. यदि आप धनतेरस के शुभ दिन पर झाड़ू खरीदते हैं तो इससे दरिद्रता दूर होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें धनतेरस पर फूल, फॉम, प्लास्टिक या बाजार में मिलने वाली अन्य तरह की झाड़ू नहीं खरीदें, बल्कि धनतेरस पर केवल बांस की झाड़ू खरीदना ही शुभ माना गया है.
क्यों धनतेरस पर खरीदना चाहिए धनिया यदि आप धनतेरस पर बहुत ज्यादा मंहगी वस्तु खरीदने की स्थिति में नहीं हैं तो आप साबुत धनिया की खरीदारी करें. इससे भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. मां लक्ष्मी को धनिया बहुत प्रिय होता है. धनिया को खरीदने के बाद इसे पूजा में मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर चढ़ाएं. इससे घर पर बरकत बनी रहती है और कभी धन सकंट का सामना नहीं करना पड़ता.